संकटमोचन हनुमान अपने भक्तो की अरदास जरूर सुनते है, वे अपने भक्तो पर आये हर कष्ट को आने से पहले ही टाल देते है लेकिन इसके लिए अगर किसी चीज की सख्त जरूरत होती है तो वह है भगवान में सच्ची आस्था, भगवान सच्ची आस्था से ही प्रसन्न होते है, भक्तो की सच्ची आस्था भगवान को भक्तो की और खींच लाती है | हनुमान जी स्वयं भगवान राम के सबसे बड़े भक्त है और इसीलिए वे अपने भक्तो का भी ख्याल रखते है, ऐसा माना जाता है की दूसरे भगवान फिर भी अरदास सुनने में थोड़ा वक्त लगा दे परन्तु हनुमान जी अपने भक्तो की पुकार शीघ्र सुनते है और उन्हें दुःख से उबारते है |
हनुमान जी के कुछ ऐसे उपाय है जो अगर सच्ची श्रद्धा से मंगलवार के दिन किये जाये तो हनुमान जी कई प्रकार की समस्याओ जैसे भूत प्रेत, और कर्ज से छुटकारा दिलाते है, आइये जानते है वे कौनसे उपाय है जिनसे कर्ज से छुटकारा पाया जा सकता है |
हनुमान चालीसा
अगर आप कर्ज चुकाने में असमर्थ महसूस कर रहे है और लम्बे समय से कर्ज तले दबे हुए है तो आप मंगलवार के दिन हनुमान जी के सामने एक दीपक जलाये और हनुमान चालीसा का पाठ करे, और फिर एक नारियल मंदिर में चढ़ा दे, इससे आपको जरूर राहत मिलेगी, और इसके अलावा अगर आप कर्ज चुकाने जा रहे है तो आप मंगलवार के दिन ही कर्ज चुकाए इससे हनुमान जी की कृपा से आपको वापस किसी से कर्ज लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी |
करे दान
दान करने से बड़ी से बड़ी समस्याए हल हो जाती है इसीलिए कर्ज से छुटकारा पाने के लिए आप मंगलवार के दिन तांबा, सोना, केसर, कस्तूरी, गेहूं, लाल चंदन, लाल गुलाब, सिंदूर, शहद, लाल फूल, मृगछा, मसूर की दाल, लाल कनेर, लाल मिर्च, लाल पत्थर, लाल मूंगा जैसी वस्तुओं का अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान कर सकते है, इन वस्तुओं में से आप अपनी क्षमता के अनुसार जिस का चाहे दान कर सकते है, इससे कर्ज के साथ साथ अन्य समस्याओ से भी छुटकारा मिलेगा |
आटे के दीपक
कर्ज से छुटकारा पाने के लिए एक उपाय यह है की आप आटे को गूँथ कर दीपक का रूप दे और फिर बढ़ के वृक्ष के 5 पत्तो पर वे दीपक रख कर प्रज्वल्लित करे और फिर इन दीपको को पत्तो समेत हनुमान मंदिर में रख दे, यह उपाय आपको 11 मंगलवार तक करना होगा, इसे करने के बाद जल्द ही इसका असर दिखने लगेगा |
सरसो का दीपक
कर्ज से छुटकारा दिलाने के लिए यह उपाय बहुत ही कारगर है इसके लिए आप आप हनुमान जी के सामने दो दीपक जलाये एक दीपक घी से जलाये और दूसरा बड़ा दीपक सरसो के तेल से जलाये जिसमे 9 बत्तिया हो, इसके बाद बड़ा दीपक हनुमान जी के सामने रखे और छोटा दीपक अपने दाहिने तरफ रखे और फिर हनुमान चालीसा का पाठ करे, इस बात का ध्यान रखे की दीपक पूरी रात जलते रहना चाहिए, इस उपाय से हनुमान जी जरूर प्रसन्न होंगे |